Panchang

List of Eclipse in 2025
 
Mar 14, 2025 Friday चंद्र ग्रहण Know more
 चंद्र  ग्रहण/ Lunar Eclipse 14 मार्च 2025 
 
साल 2025 में चंद्र  ग्रहण 14 मार्च 2025 को लगेगा । ये चंद्र ग्रहण यूरोप , एशिया ,ऑस्ट्रेलिया , अफ्रीका, नार्थ  अमेरिका, साउथ अमेरिका, पसिफ़िक, अटलांटिक, आर्कटिक, अंटार्टिका  में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

चंद्र ग्रहण प्रारम्भ  14 Mar, 09:27:24 

पूर्ण ग्रहण             14 Mar, 12:28:44 

चंद्र ग्रहण समाप्त   14 Mar, 15:30:03

 
Penumbral Eclipse begins  14 Mar, 09:27:24 

Maximum Eclipse             14 Mar, 12:28:44

Penumbral Eclipse ends    14 Mar, 15:30:03 


सूतक काल

चंद्र  ग्रहण का सूतक ग्रहण से 9  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Mar 29, 2025 Saturday सूर्य ग्रहण Know more
साल 2025 में सूर्य  ग्रहण 29 मार्च को लगेगा । ये सूर्य ग्रहण यूरोप के अधिकतर भाग में, नार्थ एशिया में, नार्थ/वेस्ट अफ्रीका, नार्थ अमेरिका, अटलांटिक, आर्कटिक में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

सूर्य ग्रहण प्रारम्भ    29 Mar, 14:20:40
पूर्ण ग्रहण              29 Mar, 16:17:22
सूर्य ग्रहण समाप्त   29 Mar, 18:13:38

 
Solar Eclipse begin 29 Mar, 14:20:40

Maximum Eclipse  29 Mar, 16:17:22

Solar Eclipse end    29 Mar, 18:13:38


सूतक काल

सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Sep 07, 2025 Sunday चंद्र ग्रहण Know more
साल 2025 में चंद्र  ग्रहण 7 सितम्बर को लगेगा । ये चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया,ऑस्ट्रेलिया , अफ्रीका , वेस्ट अमेरिका, साउथ अमेरिका, पसिफ़िक, अटलांटिक, इंडियन ओसियन, आर्कटिक, अंटार्टिका में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

चंद्र ग्रहण प्रारम्भ  7 Sep, 20:58:20 

पूर्ण ग्रहण           7 Sep, 23:41:41 

चंद्र ग्रहण समाप्त  8 Sep, 02:25:01

 
Penumbral Eclipse begins  7 Sep, 20:58:20 

Maximum Eclipse           7 Sep, 23:41:41 

Penumbral Eclipse ends   8 Sep, 02:25:01 


सूतक काल

चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण से 9  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।

chandra grahan, चंद्र ग्रहण, when is chandra grahan in 2025, chandra grahan tithi in 2025
Sep 21, 2025 Sunday सूर्य ग्रहण Know more
साल 2025 में  सूर्य  ग्रहण 21 सितम्बर को लगेगा । ये सूर्य ग्रहण साउथ ऑस्ट्रेलिया , पसिफ़िक , अटलांटिक , अंटार्टिका  में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

 सूर्य ग्रहण प्रारम्भ  21 Sep, 22:59:37
पूर्ण ग्रहण            22 Sep, 01:11:53
सूर्य ग्रहण समाप्त   22 Sep, 03:23:39

 
Solar Eclipse begin  21 Sep, 22:59:37

Maximum Eclipse   22 Sep, 01:11:53

Solar Eclipse end     22 Sep, 03:23:39

सूतक काल

 सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Upcoming Festivals

:

:

:

:

:

Interested in Personalized Predictions from Dr. Prem Kumar Sharma           SCHEDULE AN APPOINTMENT

Testimonials

I have been visiting him for almost a decade. He is a genuine astrologer with deep knowledge and understanding. He is a great personality. I am impressed with his noble approach to help people.
Lakshiv Mittal
Our experience was incredible. Dr Sharma heard us completely and gave good advice. He was very helpful, genuine and even kept the difficult things light with his positive attitude . We have complete trust and faith in him!
Seema Agrawal
I met Dr. Sharma for the first time in 2003. I didn’t open up much but it was amazing to see how he could just expose everything about my life. His knowledge is deeper than an ocean and higher than the sky. His way of expressing is marvelous. He is blessed with a special spiritual power. I meet him on every visit to India and feel like meeting a best advisor, path viewer and a Guru.
Navdeep Singh Bhatia
Mr. Sharma's predictions and insights have been accurate in most of the cases, which has earned him a reputation as one of the most reliable astrologers in India. He has been featured in various national and international media outlets, including The Times of India, Hindustan Times, and The Washington Post, among others.
Arun Bhaiya
I want to utilise this platform to express my heartfelt gratitude, appreciation and regards for Respected Dr. Prem K. Sharma Saab 🙏🙏🙏🙏🙏 for remarkably serving humanity in the most sincere , genuine and elegant way. The way Sir ji predicted my problems with utmost precision and accuracy along with simple, non-misleading and most effective astro remedies is something I have always found missing elsewhere. Even Sir ji’s team is highly efficient and meticulous especially Meenu ma’am. I highly recommend that everyone must visit to feel the difference themselves . Besides perfection, I imbibed blessings from his pious, strong aura and felt healed . Thank you so much Sir ji and team members . Jai Mata Di 🙏🙏🙏🙏🙏.
poonam sharma
Post your testimonial

@premastrologer

Watch More

@askmanisha

Watch More