Panchang

List of Eclipse in 2023
 
Apr 20, 2023 Thursday सूर्य ग्रहण Know more
 सूर्य  ग्रहण/ Solar Eclipse 20 अप्रैल 2023

साल 2023 में सूर्य  ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लगेगा । ये सूर्य ग्रहण साउथ /ईस्ट एशिया , ऑस्ट्रेलिया , पेसिफिक, इंडियन  ओसियन , अंटार्टिका. में दिखाई  देगा।    

ग्रहण का समय 

सूर्य ग्रहण प्रारम्भ 20 Apr, 01:34:22 20 Apr, 07:04:22
पूर्ण ग्रहण           20 Apr, 04:16:49 20 Apr, 09:46:49
सूर्य ग्रहण समाप्त 20 Apr, 06:59:18 20 Apr, 12:29:18

First location to see the partial eclipse begin 20 Apr, 01:34:22 20 Apr, 07:04:22
Maximum Eclipse                                         20 Apr, 04:16:49 20 Apr, 09:46:49
Last location to see the partial eclipse end    20 Apr, 06:59:18 20 Apr, 12:29:18 

सूतक काल

सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


May 05, 2023 Friday चंद्र ग्रहण Know more
 चंद्र  ग्रहण/ Lunar Eclipse 5 मई 2023
 
साल 2023  का  चंद्र  ग्रहण 5 मई 2023 को लगेगा । ये चंद्र ग्रहण साउथ /ईस्ट  यूरोप , एशिया , ऑस्ट्रेलिया , अफ्रीका , पसिफ़िक , अटलांटिक , इंडियन  ओसियन , अंटार्टिका. में दृशय होगा.  

ग्रहण का समय 

चंद्र ग्रहण प्रारम्भ      5 May, 15:14:08 5 May, 20:44:08 
पूर्ण ग्रहण                5 May, 17:22:55 5 May, 22:52:55 
 चंद्र ग्रहण समाप्त     5 May, 19:31:40 6 May, 01:01:40 

Penumbral Eclipse begins   5 May, 15:14:08 5 May, 20:44:08 
Maximum Eclipse               5 May, 17:22:55 5 May, 22:52:55 
Penumbral Eclipse ends     5 May, 19:31:40 6 May, 01:01:40 
 
Penumbra Lunar Eclipse 2023 Timings in India

Lunar Eclipse Starts: May 5, 2023 - 08:44 PM (IST)

Lunar Eclipse Peak Time: May 5, 2023 - 10:52 PM (IST)

Lunar Eclipse Ends: May 6, 2023 - 01:01 AM (IST)


सूतक काल

 चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण से 9  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

चंद्र  ग्रहण 5 मई 2023

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Oct 14, 2023 Saturday सूर्य ग्रहण Know more
 सूर्य  ग्रहण/ Solar Eclipse 14 अक्टूबर 2023
 
साल 2023 में सूर्य  ग्रहण 14 अक्टूबर को लगेगा । ये सूर्य ग्रहण पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी  अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पसिफ़िक में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

सूर्य ग्रहण प्रारम्भ  14 Oct, 15:03:45 14 Oct, 20:33:45
पूर्ण ग्रहण           14 Oct, 17:59:27 14 Oct, 23:29:27
सूर्य ग्रहण समाप्त 14 Oct, 20:55:11 15 Oct, 02:25:11

First location to see the partial eclipse begin 14 Oct, 15:03:45 14 Oct, 20:33:45
Maximum Eclipse                                            14 Oct, 17:59:27 14 Oct, 23:29:27
Last location to see the partial eclipse end 14 Oct, 20:55:11 15 Oct, 02:25:11

सूतक काल

सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Oct 28, 2023 Saturday चंद्र ग्रहण Know more
 चंद्र  ग्रहण / Lunar Eclipse 28 अक्टूबर 2023
 
साल 2023 में चंद्र  ग्रहण 28 अक्टूबर को लगेगा । ये चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, नार्थ अमेरिका, नार्थ/ईस्ट साउथ अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक, इंडियन ओसियन, आर्कटिक, अंटार्टिका में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

चंद्र ग्रहण प्रारम्भ  28 Oct, 18:01:44 28 Oct, 23:31:44 
पूर्ण ग्रहण            28 Oct, 20:14:00 29 Oct, 01:44:00 
चंद्र ग्रहण समाप्त  28 Oct, 22:26:19 29 Oct, 03:56:19  

Penumbral Eclipse begins 28 Oct, 18:01:44 28 Oct, 23:31:44 
Maximum Eclipse            28 Oct, 20:14:00 29 Oct, 01:44:00 
Penumbral Eclipse ends 28 Oct, 22:26:19 29 Oct, 03:56:19 

सूतक काल

चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण से 9  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Upcoming Festivals

:

:

:

:

:

Interested in Personalized Predictions from Dr. Prem Kumar Sharma           SCHEDULE AN APPOINTMENT

Testimonials

It has been now 8 years that I have been associated with Dr Sharma. It has been a truly enriching experience every time I spoke to him. He understands and empathises with one and gives that level of strength that builds confidence in oneself and bounce back. Everytime there has been a crisis i have tried to reach out to Doctor Saab and he has listened and provided advise and upayas that helped to bridge my situation. And it is his team that make it happen so professionally seamlessly and here I would like to mention about Miss Jyoti who takes absolute responsibility to ensures everything is organised perfectly. Thank you 🙏🏻 Doctor Sharma
Bishakha Datta
I have had the pleasure of consulting with Prem uncle ji over the past 3 years and I can confidently say that his guidance has been incredibly transformative in my life. From the very first session, he displayed a deep understanding of my unique circumstances, providing insights that felt both accurate and meaningful. What sets Prem uncle apart is not just their expertise in astrology but also their compassionate approach. He take the time to listen and genuinely care about my well-being, offering practical advice that goes beyond the stars. He have guided me through some challenging decisions, helping me to navigate life’s twists and turns with greater clarity and confidence. The personalized readings I’ve received have been spot-on, often highlighting aspects of my life that I hadn’t fully considered but have since proven to be significant. Whether it’s career, relationships, or personal growth, he provides a roadmap that has helped me align more closely with my true path. I would highly recommend him to anyone seeking not just astrological insights but also a mentor who genuinely supports their journey. His guidance has been an invaluable resource, and I’m grateful for the positive impact he have had on my life. Thank you, for your wisdom, kindness, and unwavering support.
Richa Nigam
I have been visiting him for almost a decade. He is a genuine astrologer with deep knowledge and understanding. He is a great personality. I am impressed with his noble approach to help people.
Lakshiv Mittal
It has always been a great experience with Dr.Prem kumar sharma and his team(Rita ji and Meenu ji).We have been connected with him from the last 20+ years and he has always been a great help for us in our life challenges be it health,money problems that we face and has suggested us the right path.He is indeed our support system.May god bless him always🙏
Poonam Malhotra
Wonderful session. I was extremely worried and confused regarding a lot of things and the session helped me in more than one ways. After trying a lot and with nothing going right for me, it was reassuring to know that things will change for good. The readings were absolutely accurate and so were the predictions I highly recommend Dr Prem kumar Sharma if you are also going through tough time in your life.
Swati shrivastav
Post your testimonial

@premastrologer

Watch More

@askmanisha

Watch More