Panchang

List of Eclipse in 2025
 
Mar 14, 2025 Friday चंद्र ग्रहण Know more
 चंद्र  ग्रहण/ Lunar Eclipse 14 मार्च 2025 
 
साल 2025 में चंद्र  ग्रहण 14 मार्च 2025 को लगेगा । ये चंद्र ग्रहण यूरोप , एशिया ,ऑस्ट्रेलिया , अफ्रीका, नार्थ  अमेरिका, साउथ अमेरिका, पसिफ़िक, अटलांटिक, आर्कटिक, अंटार्टिका  में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

चंद्र ग्रहण प्रारम्भ  14 Mar, 09:27:24 

पूर्ण ग्रहण             14 Mar, 12:28:44 

चंद्र ग्रहण समाप्त   14 Mar, 15:30:03

 
Penumbral Eclipse begins  14 Mar, 09:27:24 

Maximum Eclipse             14 Mar, 12:28:44

Penumbral Eclipse ends    14 Mar, 15:30:03 


सूतक काल

चंद्र  ग्रहण का सूतक ग्रहण से 9  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Mar 29, 2025 Saturday सूर्य ग्रहण Know more
साल 2025 में सूर्य  ग्रहण 29 मार्च को लगेगा । ये सूर्य ग्रहण यूरोप के अधिकतर भाग में, नार्थ एशिया में, नार्थ/वेस्ट अफ्रीका, नार्थ अमेरिका, अटलांटिक, आर्कटिक में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

सूर्य ग्रहण प्रारम्भ    29 Mar, 14:20:40
पूर्ण ग्रहण              29 Mar, 16:17:22
सूर्य ग्रहण समाप्त   29 Mar, 18:13:38

 
Solar Eclipse begin 29 Mar, 14:20:40

Maximum Eclipse  29 Mar, 16:17:22

Solar Eclipse end    29 Mar, 18:13:38


सूतक काल

सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Sep 07, 2025 Sunday चंद्र ग्रहण Know more
साल 2025 में चंद्र  ग्रहण 7 सितम्बर को लगेगा । ये चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया,ऑस्ट्रेलिया , अफ्रीका , वेस्ट अमेरिका, साउथ अमेरिका, पसिफ़िक, अटलांटिक, इंडियन ओसियन, आर्कटिक, अंटार्टिका में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

चंद्र ग्रहण प्रारम्भ  7 Sep, 20:58:20 

पूर्ण ग्रहण           7 Sep, 23:41:41 

चंद्र ग्रहण समाप्त  8 Sep, 02:25:01

 
Penumbral Eclipse begins  7 Sep, 20:58:20 

Maximum Eclipse           7 Sep, 23:41:41 

Penumbral Eclipse ends   8 Sep, 02:25:01 


सूतक काल

चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण से 9  घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।

chandra grahan, चंद्र ग्रहण, when is chandra grahan in 2025, chandra grahan tithi in 2025
Sep 21, 2025 Sunday सूर्य ग्रहण Know more
साल 2025 में  सूर्य  ग्रहण 21 सितम्बर को लगेगा । ये सूर्य ग्रहण साउथ ऑस्ट्रेलिया , पसिफ़िक , अटलांटिक , अंटार्टिका  में दिखाई देगा।     

ग्रहण का समय 

 सूर्य ग्रहण प्रारम्भ  21 Sep, 22:59:37
पूर्ण ग्रहण            22 Sep, 01:11:53
सूर्य ग्रहण समाप्त   22 Sep, 03:23:39

 
Solar Eclipse begin  21 Sep, 22:59:37

Maximum Eclipse   22 Sep, 01:11:53

Solar Eclipse end     22 Sep, 03:23:39

सूतक काल

 सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सूतक के नियम वहीं माने जाते हैं, जहां ये ग्रहण दिखाई देता है. 

 ग्रहण के दौरान क्या न करें

1- ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है । 

2-खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय में बाहर नहीं आना चाहिए।
 
3- ग्रहण के दौरान भोजन बनाने और खाने से बचना चाहिए ।

4- ग्रहण काल में स्त्रिया एक नारियल अपने पास रख कर सोये । 

5- ग्रहण के समय फूल, पत्तिया या पौधों का स्पर्श करने से बचना चाहिए । 

6- ग्रहण के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करे। 

7- ग्रहण के समय तेल लगाना, मालिश करना, नाख़ून या बाल काटना भी वर्जित माना गया है । 


ग्रहण के समय क्या करना चाहिए । 

1- ग्रहण के समय में अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना चाहिए ।

2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर लेना चाहिए न संभव हो तो पवित्र जल के छींटे अपने शरीर पर डालने चाहिए ।

3-  ग्रहण के समय अन्न और दाल का दान का निकाल कर रख देना चाहिए जो ग्रहण समाप्त होने पर किसी को देना चाहिए ।

4- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को हरा चारा, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना भी फलदायक होता है।


Upcoming Festivals

:

:

:

:

:

Interested in Personalized Predictions from Dr. Prem Kumar Sharma           SCHEDULE AN APPOINTMENT

Testimonials

We have been consulting Sir for last many years.Have been through several ups and downs both on professional and personal front , and all along have been lucky to have Sir guide us through. His strong knowledge and vast experience gives one strong confidence. Would strongly recommend Sir to anyone who needs good guidance and advice during difficult situations.Most of our major decisions are taken after taking Sir's advice.Wish many more people seek his advice and get solace. Thank you.
Manoj Maithani
very good
ANIL AGNIHOTRI
I found my interaction with Dr Sharma was extremely satisfying. He not only answered all my queries but also showed me the way forward and suggested the solutions to the various problems that were hindering my growth process. I am very grateful to him for all his support. Not only me but my entire family consults him before any new venture. I always recommend him to all my friends. Ms Jyoti who assists Dr Sharma is very helpful and always takes care that everyone whoever comes for advice has no problem in the process. She is very supportive.
gargy talapatra
It was an absolute privilege to consult with Sharma Uncle—an experience that left a lasting impression. Right from the start, he accurately described my life journey and shared insights that were deeply personal and eye-opening. His guidance was not only visionary but also practical—showing me how to move forward with clarity and confidence. There’s something truly special about the way Sharma Uncle combines deep understanding with sincere care. He speaks with the kindness of a father and the empathy of a trusted friend, creating an atmosphere of trust and ease. I’m especially grateful to Jyoti ji, whose unwavering support made the entire process smooth. No matter the time zone, she was always available to guide and support me, helping me understand every recommendation from Sharma Uncle clearly. I wholeheartedly recommend Sharma Uncle to anyone in search of authentic astrological guidance and personal growth.
Rashi Puri
Meeting Dr Prem Kumar Sharma ji has been so enlightening and eye opening. The future prospects guided by him with suggestions and advices as per his Astrological Calculations are very clear and hopefully have given new dimensions to my perspective of life😊His pleasing personality and the way of patient hearing is really admirable.So glad I met him today and will keep on seeking his advice and directions in future as well.My best best wishes and Regards to him and his team mates Meenu Ma'am and Rita Ma'am who made me feel very comfortable before the interaction and afterwards as well with their courteous and polite nature.
vinay mahajan
Post your testimonial

@premastrologer

Watch More

@askmanisha

Watch More